Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University
Pusa, Samastipur – 848 125, Bihar, India

" AN INSTITUTION OF NATIONAL IMPORTANCE, GOVERNMENT OF INDIA "

Special Drive for Admission

स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों  में नामांकन हेतु विशेष अभियान

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECEB) के द्वारा आयोजित  प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर दो चरणों की काउन्सिलिंग के बाद राज्य के कृषि विष्वविद्यालयों में स्नातक  स्तर के पाठ्यक्रमों में उपलब्ध रिक्तियों को भरने के लिए कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के आलोक में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा अपने अधीन महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अपने स्तर से तृतीय एवं अंतिम चरण  की काउन्सिंलिंग  का आयोजन कर रहा है। दिनांक 04.10.2014 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध रिक्तियों का विवरण निम्नवत है:-​

Online

महाविद्यालय का नाम पाठ्यक्रम कुल रिक्तियों की सं0 आरक्षण कोटिवार रिक्तियाँ
UR SC ST EBC BC RCG SMQ DQ

तिरहुत कृषि महाविद्यालय,ढोली बी0एस0सी0 (कृषि) 24+5*=29 18+3* 4 0+1* 0+1* 1 1
मत्स्यकी महाविद्यालय, ढोली बी0एफ0एस0सी0 9+2*=11 4+1* 1 2 2+1*
कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय,पूसा बी0 टेक0 (कृषि अभि0) 9+2*=11 5+1* 1 2 1+1* 1
आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय, पूसा बी0 टेक0 (बायोटेक)# 22+5*=27 12+2* 3+1* 4+1* 2+1* 1

आई.सी.ए.आर. कोटा सीट जो रिक्त रह गए हैं वह बिहार सरकार के रोस्टर के अनुसार भरी जायेंगी।

स्व-वित्त पोषित डिग्री प्रोग्राम।

नामांकन के इच्छुक आवेदक काउन्सलिंग के लिए दिनांक 15.10.2014 के 11.00 बजे पूर्वाहन तक विश्वविद्यालय के वेवसाइट  www.pusavarsity.org.in पर विहित प्रपत्र में  आनलाइन आवेदन करेंगे। इनमें से सभी योग्य आवेदकों की सूची BCECE की मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त स्कोर एवं उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर विष्वविद्यालय के वेवसाइट पर दिनांक 15.10.2014 को अपरान्ह 4.00 बजे प्रकाशित (upload) कर दी जायेगी।
तृतीय चरण की काउन्सिलिंग में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेगें, जिन्होंने अपना आवेदन आनलाइन विश्वविद्यालय के वेवसाइट के माध्यम से जमा किया है और जिनका नाम मेधासूची में प्रकाशित किया गया है। तृतीय चरण की काउन्सिलिंग के लिए सभी  योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने दिनांक 15.10.2014 तक वेबसाईट पर आवेदन किया है और जिनका नाम उस दिन अपराह्न में वेबसाईट पर प्रकाशित सूची में शामिल है, दिनांक 16.10.2014 को 11.00 बजे पूर्वाह्न तक निष्चित रुप से विष्वविद्यालय मुख्यालय, पूसा के संचार केन्द्र में रिपोर्ट करेंगे अन्यथा वे काउन्सिलिंग में भाग लेने के अधिकारी नहीं होंगे।
काउन्सिलिंग के समय आवेदक को BCECEB का एडमिट कार्ड, BCECEB (मुख्य परीक्षा) का स्कोर एवं जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, मैट्रिक एवं इंटरमिडियेट से उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र दिखाना होगा। साथ ही उपरोक्त की एक-एक स्वप्रमाणित फोटो प्रति एवं  पासपोर्ट साइज की दो फोटो (जो BCECE परीक्षा में उपयोग  किये गये हैं) जमा करना होगा। उपलब्ध कोटिवार रिक्तियों का आवंटन BCECE प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर Merit-cum-Choice के सिद्धान्त पर किया जाएगा एवं एक बार आवंटन हो जाने के बाद बदलाव के लिए विचार नहीं किया जाएगा। काउन्सिलिंग के आधार पर सभी नामांकन औपबंधिक होंगे। BCECEB के मूल अभिलेख से सत्यापन होने के उपरांत ही ये नामांकन नियमित समझे जायेंगे। तृतीय चरण की काउन्सिलिंग में योग्य पाये गये आवेदकों को उसी दिन औपबंधिक नामांकन के लिए 5000/- रुपया की राशि संबधित महाविद्यालय में  नकद जमा करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण विश्वविद्यालय के वेवसाइट पर उपलब्ध है।

Online

Skip to content